- 18th Sep, 2022
- -
- 05th Oct, 2022
एक शाम गोमाता के नाम कार्यक्रम के उपलक्ष्य में गोमाता संग जुड़ने हेतु रुचिपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है
1. गोमाता संग सेल्फी
2. गोमाता चित्रकला
आप अपनी सेल्फी या चित्रकला हमे इस नंबर पर whatsapp करें। साथ में अपना नाम, स्थान और आयु लिखकर भेजें 8100330044
हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 05/10/22. विजेताओं की घोषणा 09/10/22 को मंच से होगी।
विजेताओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार में गोग्राम अभियान से जुड़े किसानों द्वारा निर्मित वस्तुएं भेंट की जाएगी एवं गोग्राम यात्रा में जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।