मात्र 50 रु खर्च कर प्रति सप्ताह 20 किलो परवल का उत्पादन हुआ। रासायनिक खाद खरीदने के पैसे बचे।

  • 01 November 2022
  • मधुसूदन बिस्वास
  • ग्राम -गोड़ापाड़ा,पंचायत-करजग्राम, जिला -पूर्व वर्धमान
  • गौ आधारित कृषि, Organic Farming

(#073)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने 4 कट्ठा जमीन पर गोबर-गोमूत्र आधारित परवल की खेती की। मुझे रासायनिक खेती में 617 रु खर्च करने पड़ते। मैंने मात्र 50 रु खर्च कर के गोबर और गोमूत्र के खाद और कीटनाशक के प्रयोग से प्रति सप्ताह 20 किलो परवल का उत्पादन किया।  मुझे बाजार में मूल्य भी अधिक मिला।