गोमूत्र सेवन से मुँह का घाव ठीक हुआ और जीभ का खोया हुआ स्वाद वापस आया

  • 27 August 2022
  • पंचमी घोष
  • ग्राम-नयनटोला,खंड -मानिकचक,जिला- मालदा
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#057 )

मेरे मुँह में घाव हुआ था मैंने 2 वर्ष तक इसकी दवाई ली पर मेरा घाव ठीक नहीं हुआ और मेरे जीभ का स्वाद समाप्त हो गया था। मुझे हरी मिर्च खाने के बाद भी तीखा का अनुभव नहीं होता था।  पिछले २ माह से मई गोमूत्र सेवन और गौमूत्र से कुल्ला कर रही हूँ अभी मेरा घाव पूरा ठीक है और अब मुझे तीखा का अनुभव भी होता है।