यास तूफान से प्रभावित गोवंशों के चारे की व्यवस्था की जा रही है

गोग्राम वार्ता : 02  जून 2021, यास तूफान से बंगाल के समुद्री तट के बांध टूटने के कारण तटीय इलाके के गाँवों के घर पानी में डूब गए हैं। उनके गोवंश का चारा भी डूब गया है। चारा और धन के अभाव में गोपालक गोवंश को रु 400 - रु 500 में कसाई को बेचने को विवश हो रहे हैं। गांव में सेवारत लोगों ने चारा के लिए सहयोग की गुहार लगाई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 1000 से 2000 गोवंश के लिए एक माह के चारे की आवश्यकता है। । गोसेवा परिवार के गोभक्तों द्वारा गोपालकों को इस संकट से निकालने के लिए गोमाता के चारे की व्यवस्था की जा रही है। हमारा पूरा प्रयास है की अधिक से अधिक गोवंशों के चारे की व्यवस्था की जाय, और एक भी गोवंश कसाइयों के हाथो में न जा पाए। अभी पूर्व मेदिनिपुर के चैतन्यपुर अंचल के एरियाखाली ग्राम में  गोपालक किसानों की गोमाताओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है वितरण प्रारम्भ हो चूका है । इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी गोभक्तों का गोसेवापरिवार की तरफ से हम ह्रदय से आभार प्रकट करते हैं। आप भी चारा हेतु सहयोग कर गोवंश को कसाई के हाथों कटने से बचा सकते हैं।

  • 02nd Jun, 2021