किसान समृद्धि वृक्षारोपण अभियान 2022 के अंतर्गत 5 पंचायतों में 28 गाँव के 398 किसानों के खेतों में 13544 फलदार पौधे लगाए गए।
Share on:
किसान समृद्धि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दक्षिण 24 परगना के बेलपुकुर पंचायत के 3 गाँव के 61 किसानों के खेतों में 3001 फलदार पौधे लगाए गए। दक्षिण 24 परगना के धनुर्हाट पंचायत के 4 गाँव के 67 किसानों के खेतों में 2374 फलदार पौधे लगाए गए। दक्षिण 24 परगना के बापूजी पंचायत के 1 गाँव के 56 किसानों के खेतों में 668 फलदार पौधे लगाए गए। हावड़ा जिला के कोशलपुर पंचायत के 15 गाँव के 121 किसानों के खेतों में 4284 फलदार पौधे लगाए गए। और पूर्व मेदिनीपुर जिला के गुहाबेड़िया पंचायत के 5 गाँव के 93 किसानों के खेतों में 3217 फलदार पौधे लगाए गए।
वर्ष 2021 में अब तक 487 गाँवों के 5037 किसानों के यहाँ करीब 1,50,000 से अधिक फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में वर्ष 2020 में 225 गाँवों के 682 किसानों के यहाँ करीब 55000 पौधे लगाए गए एवं वर्ष 2019 में करीब 45 गाँवों के 1000 किसानों के यहाँ 40000 पौधे लगाए गए। अब तक कुल 934 गाँवों के 8800 किसानों के यहाँ 325854 पौधे लगाए जा चुके हैं। किसानों को स्वावलम्बी बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने, गोचर भूमि निर्माण करने, पर्यावरण, भूमि और जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान समाज के गोभक्तों एवं प्रकृति प्रेमियों के सहयोग से चल रहा है। एक किसान के यहाँ बगीचा लगाने में 2000 रुपये की लागत आती है। आप भी इस वृक्षारोपण के महाअभियान में सहभागी बन सकते हैं। हमसे संपर्क करने के लिए हमारी website पर अथवा 8584866868 नंबर पर संपर्क कर सकते।