केदारतला और हीरानंदपुर गाँव की साप्ताहिक ग्राम-कार्यशाला में 71 किसानों धूप बनाना सिखाया गया।

मालदा जिला केकेदारतला और हीरानंदपुर गाँव की साप्ताहिक ग्राम-कार्यशाला में 71 किसानों को धूप बनाना सिखाया गया। एकदिवसीय साप्ताहिक ग्राम-कार्यशाला के माध्यम से गोसेवा परिवार के प्रशिक्षित किसान अपने साथी किसानों को गोबर और गोमूत्र की उपयोग सिखाते हैं। जिसके कारण उनका नियमित अभ्यास होता है और नए किसान प्रेरित हो रहे हैं।
गोरक्षा हेतु गोग्राम अभियान को बंगाल के सभी 40000 गांव तक पहुंचाने के लिए गोग्राम संरक्षक बन, आप भी इस अभियान में सहभागी बनें। संपर्क सूत्र : 8100330044

  • 11th Aug, 2022