गोग्राम अभियान के अंतर्गत बंगाल के गांव-गांव में अग्निहोत्र का प्रचार

मालदा जिला के मानिकचक खंड के हीरानंद अंचल में सामूहिक अग्निहोत्र किया गया और ग्रामवासियों को उनका लाभ बताया गया। गो आधारित ग्राम विकास के प्रशिक्षण में किसानों को अग्निहोत्र का अभ्यास करवाया जाता है। अग्निहोत्र का कृषि, पर्यावरण और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अग्निहोत्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमे संपर्क करें 9331027471

 

  • 14th Jul, 2022