पूर्व मिदनापुर के ताम्रलिप्त और कांथी में सामूहिक अग्निहोत्र किया गया

गो आधारित ग्राम विकास के प्रशिक्षण में किसानों को अग्निहोत्र का अभ्यास करवाया जाता है। अग्निहोत्र का सुप्रभाव हमारे स्वास्थ्य, प्रकृति और पर्यावरण पड़ता है। पूर्व मिदनापुर के के ताम्रलिप्त और कांथी के 4 स्थानों में सामूहिक अग्निहोत्र किया गया और ग्रामवासियों को उनका लाभ बताया गया।

  • 15th Jun, 2022