किसान समृद्धि वृक्षारोपण अभियान 2021 – दक्षिण 24 परगना स्थित कालुगाछी गांव के शारदा शिशु मंदिर के 236 विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में कुल 1200 फलदार पेड़ लगाए।

गोग्राम वार्ता, 15 अगस्त 2021 किसान समृद्धि वृक्षारोपण अभियान 2021 - दक्षिण 24 परगना स्थित कालुगाछी गांव के शारदा शिशु मंदिर के 236 विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में कुल 1200 फलदार पेड़ लगाए। वर्ष 2021 में अब तक 118 गाँवों के 2064 किसानों के यहाँ कुल 105000 फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में वर्ष 2020 में 225 गाँवों के 682 किसानों के यहाँ करीब 55000 पौधे लगाए गए एवं वर्ष 2019 में करीब 45 गाँवों के 1000 किसानों के यहाँ 40000 पौधे लगाए गए। अब तक कुल 3746 किसानों के यहाँ 200000 पौधे लगाए जा चुके हैं। किसानों को स्वावलम्बी बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने, गोचर भूमि निर्माण करने, पर्यावरण, भूमि और जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान समाज के गोभक्तों एवं प्रकृति प्रेमियों के सहयोग से चल रहा है। एक किसान के यहाँ बगीचा लगाने में 1500 रुपये की लागत आती है। आप भी इस महाअभियान में सहभागी बन सकते हैं।

  • 15th Aug, 2021