अतिवृष्टि के कारण हावड़ा जिला के जयपुर खंड में बाढ़ प्रभावित 600 गोवंश के लिए चारा का प्रबंध किया गया।

गोग्राम वार्ता, 17 अगस्त 2021: अतिवृष्टि के कारण हावड़ा जिला के जयपुर खंड में बाढ़ प्रभावित 600 गोवंश के लिए चारा का प्रबंध किया गया। जैसा की आप सबको विदित है की पिछले कुछ हफ़्तों से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि हुई है जिसके कारण विभिन्न जिलों में बाढ़ जैसे हलालत हो गए हैं। हावड़ा जिला के जयपुर खंड के किसानों के यहॉं गोमाता के चारे का संकट उत्पन्न हो गया था। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए चारे का प्रबंध किया गया है।

 

  • 17th Aug, 2021