यास तूफान से प्रभावित अब तक विभिन्न जिलों के 4253 गोवंश को चारा उपलब्ध करवाया गया
Share on:
गोग्राम वार्ता, 25 जून 2021: दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन क्षेत्र के कचूखाली, रंगाबेलिया, कुमिरमारी, रानीपुर, मन्मथनगर और सेजेलिआ गाओं में करीब 934 गोवंशों के चारे की व्यवस्था की गयी। अब तक 2 जिलों के 80 ग्रामों में 4253 गोवंश को चारा उपलब्ध करवाया जा चूका है। यह संख्या बढ़ती जा रही है। जैसा की आपको ज्ञात है कि यास तूफान से बंगाल के समुद्र तटीय जिलों में बाढ़ के कारण गाँवों के घर, उनके गोवंश का चारा डूब गया है। किसान गोवंश को बेचने पर विवश हो रहा है। हमारा पूरा प्रयास है की चारा और धन के अभाव में एक भी गाय कसाई के हाथ ना जाये। गोपालक किसानों को इस संकट से बहार निकलने के लिए गोवंशों को चारा उपलब्ध कराने का अभियान तीव्र गति से चल रहा है। इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी गोभक्तों का गोसेवा परिवार की तरफ से हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं। आप भी चारा हेतु सहयोग कर गोवंश को कसाई के हाथों कटने से बचा सकते हैं।