मालदह के कृष्णपुर पंचायत के किसानों को गोबर और गौमूत्र की उपयोगिता का प्रशिक्षण दिया।

गोग्राम वार्ता, 29 अक्टूबर 2021: मालदह जिला के वैष्णवनगर खंड के कृष्णपुर अंचल के चकबहादुरपुर ग्राम गांव से आये 14 किसानों को प्रशिक्षण दिया। इन्हें गोबर गोमूत्र के आर्थिक सदुपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। दूध नही देने वाले गोवंश को कसाई के हाथों बिकने से बचाने के लिए किसानों को गोबर-गौमूत्र की उपयोगिता जैसे गो-आधारित कृषि, खाद, फसलरक्षक, दंतमंजन, उबटन, गोबरगैस, गोबर से धूपबत्ती, दीपक इत्यादि उत्पादन करना सिखाया जाता है। किसानों को इन बातों को जीवन मे धारण करने, अन्य लोगों को सिखाने तथा गोवंश को नहीं बेचने का संकल्प करवाया जाता है। प्रशिक्षण के बाद इस क्षेत्र के किसान श्री अजय मंडल ने दूध न देने वाले गोवंश को रखने पालने का आग्रह किया है। 

  • 30th Oct, 2021