मुर्शिदाबाद जिला के हरिहरपाड़ा खंड के 9 गावों के 15 किसानों को गो आधारित ग्राम विकास का प्रशिक्षण दिया ।
Share on:
गोग्राम वार्ता, 2 सितम्बर 2021: मुर्शिदाबाद जिला के हरिहरपाड़ा खंड के 9 गावों से आये 15 किसानों को गोबर गोमूत्र के आर्थिक सदुपयोग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों की समृद्धि और गोवंश की सुरक्षा है। दूध नही देने वाले गोवंश को कसाई के हाथों बिकने से बचाने के लिए किसानों को गोबर-गौमूत्र की उपयोगिता जैसे गो-आधारित कृषि, खाद, फसलरक्षक, दंतमंजन, उबटन, गोबरगैस, गोबर से धूपबत्ती, दीपक इत्यादि उत्पादन करना सिखाया जाता है। किसानों को इन बातों को जीवन मे धारण करने, अन्य लोगों को सिखाने तथा गोवंश को नहीं बेचने का संकल्प करवाया जाता है।