गोग्राम अभियान के अंतर्गत प्रसिद्ध गौ चिकित्सक डॉ बलराम साहू जी के सानिध्य में सहज एवं सुलभ देशी पद्धति से गाय की चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।
Share on:
गौ ग्राम अभियान के अंतर्गत, गाँव के गोपालकों को गाय की महँगी चिकित्सा से मुक्ति दिलाने के लिए और सहज सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पारम्परिक पद्धति से गाँव में ही उपलब्ध पेड़ पौधों बीज जड़ या प्राकृतिक सामग्रियों के उपयोग से गाय का सठिक इलाज हो सकें और इसके कारण खर्च काम होने से गोपालन में सुविधा होगी इस उद्देश्य से 2 दिवसीय गौ चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पश्चिम बंगाल के 3 जिलों मने किया गया। इस महत्वपूर्ण शिविर में भारत के सुनामधन्य पशु चिकित्सक डॉ बलराम साहू जी का मार्गदर्शन मिला। डॉ बलराम साहू जी veterinary virology में MBBS हैं। इन्हें इनके कार्य एवं पाथे पाठशाला कार्यक्रम के लिए ओडिशा विज्ञानं अकादमी पुरस्कार 1998,नेशनल इनोवेसशन बेस्ट स्काउट अवार्ड 2007 नेशनल अवार्ड साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेटिव 2011 का पुरस्कार प्रदान किया गया है। डॉ साहब भुवनेश्वर से बंगाल आये और निस्वार्थ भाव से गोपालक किसानों को प्रशिक्षण दिया। 8 घंटे से ज्यादा व्याख्यान और विभिन्न प्रयोगों के माध्यमों के पुरे चिकित्सा विषय को सिखाया गया। 80 से अधिक ग्रामीणों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस तरह के प्रशिक्षण का यह पहला कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में किया गया। भविष्य में इसका लाभ गाँव गाँव में दिखाई देखा ऐसा हमारा दृढ विश्वाश है।
गोग्राम अभियान को बंगाल के सभी 40000 गांव तक पहुंचाने के लिए गोग्राम संरक्षक बन, आप भी इस अभियान में सहभागी बनें। संपर्क सूत्र : 8100330044