गोग्राम वार्ता, 30 जून 2021: दक्षिण 24 परगना के कंकणदिघी और करंजलि अंचल के मुंडापाड़ा, टेंगराचर,उ. द. चकदलपुर, अंजीनगर, और गोपीनाथपुर में कुल 750 गोवंशों के चारे की व्यवस्था की गयी। अब तक 2 जिलों के 87 ग्रामों में 5103 गोवंश को चारा उपलब्ध करवाया जा चूका है। यह संख्या बढ़ती जा रही है। जैसा की आपको ज्ञात है कि यास तूफान से बंगाल के समुद्र तटीय जिलों में बाढ़ के कारण गाँवों के घर, उनके गोवंश का चारा डूब गया है। किसान गोवंश को बेचने पर विवश हो रहा है। हमारा पूरा प्रयास है की चारा और धन के अभाव में एक भी गाय कसाई के हाथ ना जाये। गोपालक किसानों को इस संकट से बहार निकलने के लिए गोवंशों को चारा उपलब्ध कराने का अभियान तीव्र गति से चल रहा है। इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी गोभक्तों का गोसेवा परिवार की तरफ से हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं। आप भी चारा हेतु सहयोग कर गोवंश को कसाई के हाथों कटने से बचा सकते हैं।


