1) मुर्शिदाबाद के इमामनगर पंचायत के 11 गाँव के 37 किसानों के खेतों में 1396 फलदार पौधे लगाए गए। 2) मालदा के कृष्णपुर पंचायत के 19 गाँव के 103 किसानों के खेतों में 4420 फलदार पौधे लगाए गए। 3) कूचबिहार के गोबरछाड़ा नयेरहाट पंचायत के 1 गांव के 17 किसानों के खेतों में 4080 फलदार पौधे लगाए गए।
वर्ष 2021 में अब तक 487 गाँवों के 5037 किसानों के यहाँ करीब 1,50,000 से अधिक फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में वर्ष 2020 में 225 गाँवों के 682 किसानों के यहाँ करीब 55000 पौधे लगाए गए एवं वर्ष 2019 में करीब 45 गाँवों के 1000 किसानों के यहाँ 40000 पौधे लगाए गए। अब तक कुल 906 गाँवों के 8402 किसानों के यहाँ 312298 पौधे लगाए जा चुके हैं। किसानों को स्वावलम्बी बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने, गोचर भूमि निर्माण करने, पर्यावरण, भूमि और जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान समाज के प्रकृति प्रेमियों के सहयोग से चल रहा है। एक किसान के यहाँ बगीचा लगाने में 2000 रुपये की लागत आती है। आप भी इस वृक्षारोपण के महाअभियान में सहभागी बन सकते हैं। हमसे संपर्क करने के लिए हमारी website पर अथवा 8584866868 नंबर पर संपर्क कर सकते।