गौ आधारित सब्जी की खेती से बढ़ी किसान की आय

गौ ग्राम वार्ता  : गुसंबो ग्राम , पूर्व बर्दवान

गुसंबो ग्राम के किसान स्वाधीन सामंत जी ने अपने खेत में गोबर और गोमूत्र द्वारा निर्मित खाद के प्रयोग से मटर, आलू तथा कई तरह के साग का उत्पादन किया। इसमें उनकी कुल लागत करीब २००/- रूपये लगी। उन्होंने अपनी सब्जियां ३०००/- रूपये में बेचीं। कम लागत और अधिक आय से किसान परिवार अत्यंत प्रसन्न हैं।

 

  • 07th Jan, 2021