भाद्रपद-पूर्णिमा पर बंगाल के अनेक गाँव में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक सामूहिक गो-पूजन किया।

भाद्रपद मास की पूर्णिमा के अवसर पर बंगाल के विभिन्न गावों में सामूहिक गोपूजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने बड़े श्रध्दा भाव से गोमाता का पूजन किया। समाज में गोमाता के प्रति श्रद्धा-भाव बढ़ाने हेतु प्रत्येक माह की पुर्णिमा तिथि पर गांव-गांव में सामूहिक गोपूजन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक माह नए गाँव जुड़ रहें हैं। आने वाले दिनों में और भी गांव में यह परंपरा प्रारम्भ करने का प्रयास चल रहा है।

  • 11th Sep, 2022