गो-आधारित धनिया की खेती से 3 गुना लाभ बढ़ा।

  • 11 November 2022
  • उदय दास
  • ग्राम - निरोल, खंड - केतु ग्राम, जिला - पूर्व बर्दवान
  • गौ आधारित कृषि

मैंने गोसेवा से प्रशिक्षण लेने के पश्चात गोबर-गोमूत्र आधारित पद्धति से सब्जी की खेती की। इस बार मैंने धनिया पत्ता लगाया। बहुत कम लागत में मुझे अच्छा उत्पादन मिला और पिछले वर्ष मात्र 700 की बिक्री हुई थी जबकि इस वर्ष 4000 रु की बिक्री हुई।