3 प्रशिक्षण वर्गों में 15 गाँवों के 51 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया

गो आधारित ग्राम विकास के लिए 3 पंचायतों के प्रशिक्षण वर्गों में 15 गाँवों के 51 किसानों को गोबर और गौमूत्र के उपयोग द्वारा आर्थिक विकास का प्रशिक्षण दिया गया।

1) दिनांक 05 जनवरी से 08 जनवरी तक : द बीरभूम जिला के श्री निकेतन खंड के मालबाधा अंचल के प्रशिक्षण वर्ग में 6 गावों से आये हुए 16 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।

2) दिनांक 08 जनवरी से 11 जनवरी तक : कूच बिहार जिला के साहेबगंज खंड के सुकारूर कुठी अंचल के प्रशिक्षण वर्ग में 4 गावों से आये हुए 16 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 2 महिला थी।

3) दिनांक 11 जनवरी से 13 जनवरी तक : मुर्शिदाबाद जिला के लालबाग खंड के डांगापाड़ा अंचल के प्रशिक्षण वर्ग में 5 गावों से आये हुए 19 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।

अब तक कुल 169 प्रशिक्षण वर्ग में 1035 गांव के 3338 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

गोरक्षा हेतु गोग्राम अभियान को बंगाल के सभी 40000 गांव तक पहुंचाने के लिए गोग्राम संरक्षक बन, आप भी इस अभियान में सहभागी बनें। संपर्क सूत्र : 8100330044

  • 14th Jan, 2023