(#086)
मेरी गाय को बछड़ा हुआ था। जन्म के समय से ही वह खड़ा नहीं हो पता था। एलोपैथिक चिकित्सा कराई, इंजेक्शन भी दिया गया डॉक्टर ने कहा की उसका लिवर ख़राब हो गया है वह स्वस्थ नहीं हो पायेगा। फिर मैंने गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण में सिखाई गई देशी चिकित्सा पद्धति से अपने बछड़े का उपचार किया। जिसमें मैंने मटर के दाने जितना चूना,हर्रा, और दही के मिश्रण की औषधि लगातार 5 दिन तक खिलाई। अब मेरा बछड़ा पूर्ण स्वस्थ है।