गोबर गोमूत्र आधारित खाद से गन्ने की फसल काफी अच्छी हुई और अतिरिक्त लाभ हुआ।

  • 03 May 2023
  • किशोर लोहार
  • ग्राम -रामपुर , खंड-जयपुर, जिला - पुरुलिया
  • गौ आधारित कृषि

विवरण :मुझे गोग्राम प्रशिक्षण वर्ग में गोबर और गोमूत्र से अमृत-जल और कीट नियंत्रक बनाना सिखाया गया था। मैंने मेरे गन्ने के खेत में इसका प्रयोग किया था। मेरी फसल अच्छी हुई थी। मैंने गन्ने से गुड़ बनाया था। मुझे गुड़ में अच्छा लाभ हुआ। मेरे गुड़ 100/- रु किलो में बिक्री हुआ