विवरण : मुझे एसीडिटी की समस्या थी जिसके कारण मैं बहुत तकलीफ में रहता था। दवा लेकर खाता तो थोड़ा आराम होता फिर कुछ दिन बाद हो जाता फिर मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और गोमूत्र लेना शुरू किया और कुछ ही दिनों में मेरी ये समस्या ख़त्म हो गयी। अब मैं बिल्कुल सवस्थ्य हूँ।