विवरण :मै अपनी 10 कट्ठा जमीन पर सब्जी की खेती करता था जिसमे रासायनिक सार व्यवहार करता था जिसका मुझे प्रत्येक साल 15000-20000 का खर्च आता था। फिर मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया और जैविक सार का उपयोग किया जिससे मुझे बहुत लाभ हुआ। और खर्च मात्र 1000/- हुआ। अभी तक मै 22000/- तक की सब्जी बेंच चुका हूँ।