गोबर-गोमूत्र आधारित खाद से सब्जी का उत्पादन बढ़ा और 22000/- रु का अतिरिक्त लाभ हुआ।

  • 08 May 2023
  • मनोरथ पुरोकायत
  • ग्राम -मुन्नापारा , खंड-मथुरापुर, जिला - बारुईपुर
  • गौ आधारित कृषि

विवरण :मै अपनी 10 कट्ठा जमीन पर सब्जी की खेती करता था जिसमे रासायनिक सार व्यवहार करता था जिसका मुझे प्रत्येक साल 15000-20000 का खर्च आता था। फिर मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया और जैविक सार का उपयोग किया जिससे मुझे बहुत लाभ हुआ। और खर्च मात्र 1000/- हुआ।  अभी तक मै 22000/- तक की सब्जी बेंच चुका हूँ।