गोबर-गोमूत्र आधारित खाद से सब्जी और फल की खेती में हुआ अतिरिक्त लाभ।

  • 02 July 2023
  • अरविंद मिस्त्री
  • ग्राम -टेंगराचर, खंड-कुल्पी , जिला -गंगासागर
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : मैं अपनी जमीन पर सब्जी और फल की खेती करता हूँ। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और गोकृपा अमृतं और अमृतजल बनाना सीखा और उसे अपने सब्जी और फल की फसल पर प्रयोग किया और इसका बहुत ही अच्छा परिणाम मिला मुझे। मेरी सब्जी और फल दोनों ही बहुत अच्छे प्रकार के हुए मुझे इससे बहुत ही अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है