विवरण : मेरे पास 7 बीघा जमीन है जिस पर मैं फल की खेती करता था जिसमें मैं रासायनिक और जैविक दोनों खाद का प्रयोग करता था। लेकिन मेरे फल की फसल ज्यादा अच्छी नहीं होती थी, फिर मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और अपने खेतों में बस जैविक खाद का ही प्रयोग किया है। इसका बहुत ही अच्छा परिणाम मुझे मिला मेरे फल बहुत ही अच्छे प्रकार के हुए है। अब मैं हमेशा जैविक खाद का ही प्रयोग करूँगा।