विवरण : मेरे दांत में हमेशा दर्द रहता था तथा दांत से रक्त गिरता था कोई भी कड़ा चीज खा नहीं पाती थी। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और गोमय दंतमंजन का प्रयोग कर रही हूँ पिछले 1 महीने से और अब मेरी दांतो की सारी समस्या दूर हो गई है।अब मै सबकुछ आराम से खा सकती हूँ।