अग्निहोत्र भस्म से चर्म-रोग में हो रहा अद्भुत लाभ।

  • 07 July 2023
  • मौसमी दुलाई
  • ग्राम -मणिरामपुर, खंड-सुता हाता , जिला - पूर्व मेदिनीपुर
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

विवरण : मेरे पांव में एलर्जी होता था जिसके कारण मैं पानी का कोई भी काम नहीं कर पाती थी। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और अग्निहोत्र का भस्म और घी का मिश्रण बनाकर अपने पांव में लगायी और कुछ दिन में ही एलर्जी ठीक हो गयी और मैं बहूत ही अच्छे से सारे काम करती हूँ।