जैविक खाद द्वारा किये गए फल-अमरूद, आम, नींबू, केला की खेती से किसान हो रहे लाभान्वित।

  • 11 July 2023
  • चन्दन सामंतो
  • ग्राम -जयनगर, खंड-सुता हाता, जिला - पूर्व मेदिनीपुर
  • वृक्षारोपण, गौ आधारित कृषि

विवरण : मुझे संस्था के द्वारा 2 साल पहले आम, अमरूद, पातीनिम्बु, केला के पेड़ मिले थे जोकि अब काफी बड़े हो गए हैं और अब सब पेड़ में फल आने शुरू हो गए है। इससे मुझे और मेरे परिवार को जैविक खाद द्वारा तैयार किये गए अच्छे और ताजे फल प्राप्त हो रहे हैं। हमलोग पुरे परिवार बहुत खुश है।