विवरण : मेरे दांत में हमेशा झनझनाहट और दर्द होता था कुछ भी ठंडा-गर्म खाना पीना बहुत मुश्किल होता था। मैंने बहुत डॉक्टर को भी दिखाए बहुत तरह के दंतमंजन का भी प्रयोग किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। फिर मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और गोमय दंतमंजन का प्रयोग किया। अब मेरे दांत का दर्द और झनझनाहट दोनों ही गायब हो गए हैं। अब मैं सब कुछ खा सकती हूँ।