ग्राम -सीटकीबारी, खंड- माथाभाँगा -2, जिला - कूचबिहार
गो आधारित मानव चिकित्सा
विवरण : मुझे एसिडिटी की बहुत बड़ी वाली समस्या थी। मैं नियमित रूप से शौच भी नहीं जाता था। मैं पिछले 2 महीने से नियमित रूप से गोमूत्र का सेवन कर रहा हूँ। और अब मैं एकदम ठीक हूँ। गैस की समस्या भी ख़त्म हो गयी।