विवरण : सुशांत मंडल ने 7-30 कट्ठा जमीन पर धान की खेती की, जहां रासायनिक खाद पर 1000 रुपये की लागत आती थी। उन्होंने गोबर गोमूत्र द्वारा निर्मित खाद और कीटनाशक का प्रयोग किया, वहां उन्होंने केवल 300 रुपये खर्च किए और धान कीड़ों के हमले से मुक्त हो गया। फसल भी अच्छी हुई और 700 रु भी बचे।