मथुरा में गोरक्षा हेतु गोग्राम अभियान का शुभारम्भ

एकल गोग्राम अभियान के अंतर्गत मथुरा जिला के गांव - गांव में किसानों को गोबर - गोमूत्र के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गोसेवा परिवार, कोलकाता के मार्गदर्शन में ये प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। मात्र 10 दिनों में 2 प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से 31 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण लेने वाले किसानों का कहना है कि गोबर - गोमूत्र के इतने लाभ है यह हमें पता नहीं था। इनका कहना है कि यह प्रशिक्षण और कुछ वर्ष पहले मिलता तो अच्छा रहता। ये किसान अब बिन-दुधारू गोवंश को आजीवन पालने को तैयार हैं। एकल गोग्राम अभियान का संकल्प है कि इस प्रशिक्षण को मथुरा के प्रत्येक गांव तक पहुँचाकर हर किसान के घर में गोवंश स्थापित करना है। जिससे मथुरा का हर किसान गोपालन करे और कोई भी किसान अपना गोवंश घर से निष्कासित न करे या बेचे नहीं। एकल गोग्राम अभियान के अध्यक्ष श्री श्रीनारायण अग्रवाल जी का कहना है कि इसी प्रशिक्षण से सम्पूर्ण गोरक्षा संभव है।

  • 22nd Jan, 2024
  • -
  • 30th Jan, 2024