विद्यार्थी किसान ने घर में ही सब्जियों का बगीचा लगाया। परिवार के पैसे की बचत हुई।

  • 30 November 2023
  • सूर्यकांत कर्मकार
  • ग्राम - रामपुर, खंड- महादेव बाजार , जिला - वीरभूम
  • गौ उत्पाद और कुटीर उद्योग, गौ आधारित कृषि

विवरण : मैं एक छात्र हूँ। मुझे गोग्राम प्रशिक्षण की जानकारी मिली।अध्ययन करने के साथ-साथ  मैंने गोबर - गोमूत्र आधारित खाद और कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण लिया। मैंने अपने घर की छोटी सी जमीन में सब्जी का बगीचा लगाया और जैविक खाद का प्रयोग किया। मेरे घर में बाजार से सब्जियों की खरीद पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण मेरे परिवार के पैसे की बचत हुई है।