गोबर- गोमूत्र द्वारा बने खाद से गाजर की अच्छी खेती से किसान को 1600 रु का अतिरिक्त लाभ हुआ।

  • 01 January 2024
  • अर्जुन लोहार
  • ग्राम - रामपुर, खंड- महादेव बाजार , जिला - वीरभूम
  • गौ उत्पाद और कुटीर उद्योग, गौ आधारित कृषि

विवरण : मैंने गो ग्राम प्रशिक्षण वर्ग में गोबर- गोमूत्र द्वारा निर्मित खाद और कीट नियंत्रण बनाना सीखा है। मैंने 5 कट्ठा जमीन में शीतकालीन फसल गाजर  की खेती की और लागत ना के बराबर हुई और इतनी पैदावार हुई की सप्ताह में दो बार बाजारों में बेचकर 1600 रुपये कमाए, मेरा परिवार बहुत खुश हूँ।