देशी उपचार (एलोविरा और जावा फूल) से गोमाता हुई स्वस्थ्य।

  • 04 February 2024
  • सुमित्र कुहिला
  • ग्राम -भण्डारिआ, खंड- खड़गपुर-2, जिला -पश्चिम मेदनीपुर
  • गौ चिकित्सा और गोपालन

विवरण : गोमाता के पुरे शरीर पर छाप - छाप दाग हो गया था। किसान ने गोसेवा परिवार के कार्यकर्ता (तरुण बेरा जी) को बुलाया और दिखाया तो उन्होंने बताया की एलोविरा और अड़हुल को एक साथ मिला कर लगाने और खिलाने को कहा 7 दिनों तक लगातार ये उपचार करने से सारे दाग ख़त्म हो गए और गोमाता स्वस्थ्य हो गयी।