गोमय उत्पादों से बने फेश पैक के प्रयोग से चेहरे पे निकलते दाने भी ठीक हो गए।

  • 07 April 2024
  • बुलु खिलाडी
  • ग्राम -नरसिंहपुर, खंड- नयाग्राम, जिला -झाड़ग्राम
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

विवरण : मेरे चेहरे पर बहुत दाना निकलता था पेट भी साफ नहीं रहता था। मैंने प्रशिक्षण वर्ग में सीखा गोमूत्र सेवन और गोमय फेस पैक का प्रयोग करना और मुझे इससे बहुत लाभ मिला और अब मै बिलकुल ठीक हो गयी।