ग्राम -मजपदा, खंड- केशियारी जिला - पश्चिम मेदिनीपुर
गो आधारित मानव चिकित्सा
विवरण : मैं लगभग दो महीने से दांत दर्द और खून निकलने की समस्या से पीड़ित हूं। प्रशिक्षण वर्ग में पता चला कि हमारा गोमय दंत मंजन बहुत फायदेमंद है। मैंने इसको बनाया, 7 दिनों तक इसका प्रयोग करने से मेरे दांतों की सभी समस्याएं दूर हो गई।