गोमय उत्पादों से बने फेसवॉश के प्रयोग से चेहरे से दाग ख़त्म हुआ और चेहरा साफ हुआ।

  • 19 April 2024
  • तुलसी खिलाडी
  • ग्राम -नरसिंहपुर, खंड- नयाग्राम जिला -झाड़ग्राम
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

विवरण : मेरे चेहरे पर काले दाग थे। मैंने प्रशिक्षण वर्ग में सिखाये गए फेसवॉश को बनाकर चेहरे पर लगाया। सभी ने कहा की सुधार हुआ है। चेहरा साफ हुआ है।