विवरण : सुमिता सिंह जी को मधुमेह की बीमारी है। इन्हें रोजाना दवा लेनी पड़ती थी। उनके परिवार वालों ने गोग्राम का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इन्होंने सुमिता सिंह को गौमूत्र के लाभ के बारे में बताया।तब से ये रोज सुबह गोमूत्र का सेवन करने लगीं। गौमूत्र सेवन के 20 दिन बाद उन्होंने मधुमेह की दवा 4 दिन के अंतराल से लेनी प्रारंभ कर दी परंतु उनका मधुमेह नियंत्रित रहता था। गोमूत्र के सेवन से उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार आया है।