विवरण : अंबिका महतो ये पिछले 5 सालों से कान की समस्या से पीड़ित थी। इनके कान से मवाद गिरता था और बहुत दर्द होता था बहुत डॉक्टर को दिखायी दवा भी खायीं परंतु आराम नहीं हुआ। उन्होंने गोसेवा परिवार प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लिया और गोमूत्र को गरम करके दिन में 2 बार कानों में डालना आरंभ किया। और गोमूत्र के नियमित उपयोग से अब इनकी समस्या समाप्त हो गयी।