देश के नंबर एक इंजीनियरिंग कॉलेज आईआई टी मद्रास के डायरेक्टर भी कामकोटी ने एक वीडियो में गोमूत्र के औषधीय गुना के बारे में बताया। उनके अनुसार गोमूत्र के एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल और पाचन सुधार गुणों के कारण बड़ी आंत से संबंधित बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम जैसी स्थितियां के लिए उपयोगी है। उन्होंने सुझाव दिया की गोमूत्र के औषधीय गुण पर विचार किया जाना चाहिए।