विवरण : प्रशिक्षण वर्ग में गोबर की भस्म के साथ अमरूद के पत्ते सेंधा नमक हल्दी इत्यादि के मिश्रण से दंतमंजन फेस वॉश तथा बॉडी वॉश बनाना सिखाया जाता है। इन सभी औषधीय गुणों के कारण इन्हे लाभ हो रहा है और पैसे की भी बचत हो रही है जिससे गांव के किसान परिवार लोग खुश हो रहे है।