४ ग्रामों से १० किसानों ने गौ आधारित कृषि पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त किया

गौ ग्राम वार्ता : गौ आधारित कृषि हेतु किसानों को प्रशिक्षित करने की कड़ी में मुर्शिदाबाद के नारायणपुर अंचल के बाहला ग्राम में ४ दिनों प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में ४ ग्रामों से आये हुए १० किसानों जिसमें १ महिला भी थी उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग में उन्हें जैविक खाद, कीटनाशक, गोबर निर्मित धूप,मंजन इत्यादि बनाने की विधि सिखाई गयी। सभी किसानों ने अपने अपने ग्राम में यह प्रशिक्षण अन्य किसानों को सिखाने का लक्ष्य लिया।

 

  • 29th Dec, 2020