पश्चिम बंगाल के 3 जिलों में एक साथ 3 प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुए , जिसमें 68 किसानों को प्रशिक्षित किया गया
Share on:
गौ ग्राम वार्ता : 11 जनवरी 2021, किसानों को गोबर और गौ मूत्र की उपयोगिता सिखाने एवं जैविक पद्धति द्वारा कृषि करने के लिए प्रेरित करने हेतु नियमित रूप से किसानों का प्रशिक्षण वर्ग होता है। इन प्रशिक्षण वर्गों में गोबर और गौ मूत्र द्वारा खाद निर्माण, कीट नियंत्रक , अग्निहोत्र, गौपूजन,गोबर द्वारा धूपबत्ती दीपक का निर्माण इत्यादि सिखाया जाता है। गत १० जनवरी को ३ प्रशिक्षण वर्ग बड़े उत्साह से संपन्न हुए।
इस कड़ी में मुर्शिदाबाद जिला के नवग्राम ब्लॉक के बैद्यबाटि ग्राम में प्रशिक्षण वर्ग हुआ जिसमें 3 ग्राम से आये हए १५ किसानों ने भाग लिया।
दक्षिण 24 परगना जिला के कुल्पी ब्लॉक के चंदनपुर ग्राम में प्रशिक्षण वर्ग हुआ जिसमे 5 ग्राम से 21 किसानों ने भाग लिया जिसमें 7 महिलाएं भी थी। सभी किसानों का आग्रह था की उनके गाँव में भी ऐसा प्रशिक्षण वर्ग हो ताकि बाकि के किसान भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
सुन्दरवन जिला के कैनिंग ब्लॉक के नलियाखाली ग्राम में भी इस प्रकार का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ जिसमें ३२ किसानों ने अंश लिया जिनमें 22 महिलाएं थी। इस वर्ग में अग्निहोत्र की छाई का कई किसानों ने पीठ दर्द के लिए उपयोग किया जिसमें उन्हें लाभ प्राप्त हुआ।
सभी ने इस प्रशिक्षण को अन्य किसानों को प्रशिक्षित करने का संकल्प लिया।