रथयात्रा में गोसेवा परिवार का प्रचार रथ बना आकर्षण का केंद्र
Share on:
गोसेवा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु, गोसेवा परिवार द्वारा साल्टलेक में आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा, में प्रदर्शनी एवं झांकी और संगीतमय भजनों का कार्यक्रम किया। रथयात्रा में सम्मिलित भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। प्रदर्शनी एवं झांकी में गोसेवा परिवार की गतिविधियों को दर्शाया गया था, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की। पिछले 7 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा है। आगामी वर्ष की रथयात्रा में आप सादर आमंत्रित हैं।