गोबर की खाद के प्रयोग और अच्छी देखभाल से किसान के सारे पौधे सुरक्षित
Share on:
23 June 2022
देबाशीष मंडल
ग्राम : अटाफला, पंचायत- होड़खाली, खंड- चैतन्यपुर, जिला- पूर्व मेदिनीपुर
वृक्षारोपण
(#035)
मैंने पिछले साल कटहल सुपारी सफेदा अदि के कुल 37 पौधे लिए थे। मैंने गोबर की खाद का प्रयोग किया था। मैंने किसी प्रकार का रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया। मेरे सारे पौधे सुरक्षित और स्वस्थ हैं। सफेदा के पेड़ में फूल भी लगे हैं।