(#043)
हमारे घर में मच्छर बहुत हैं। मैं बाजार से Mortein अगरबत्ती लाता था। गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण में हमें गोमय धूप बनाने की विधि सिखाई गयी थी। मैंने गोमय धूप घर पर बनाया और उसका प्रयोग किया। इस धूप का परिणाम बहुत अच्छा मिला जब तक धूप जलता रहा मच्छर पास भी नहीं आये। अब मैं प्रतिदिन इसका प्रयोग करता हूँ। मेरे Mortein अगरबत्ती के पैसे बच रहे हैं।