गौमूत्र के सेवन से गैस्ट्रिक की समस्या दूर हो गयी, स्वास्थ्य और धन दोनों का फायदा हुआ
Share on:
12 July 2022
अरुण मयरा
ग्राम- घटेश्वरा, ब्लॉक- मंदिर बाजार, जिला- दक्षिण 24 परगना
गो आधारित मानव चिकित्सा
(#049)
मुझे बहुत समय से गैस्ट्रिक की समस्या थी। मुझे एलोपैथि की दवाइयाँ लेनी पड़ती थी। गोसेवा के प्रशिक्षण में मुझे गोमूत्र के लाभ के बारे में बताया गया। मैं लगातार सुबह-शाम गौमूत्र का सेवन कर रहा हूँ। अब मुझे गैस्ट्रिक की समस्या नहीं है।