गोबर-गौमूत्र आधारित कृषि पद्धति से सब्जियों का उत्पादन किया। धन और स्वास्थ्य दोनों का लाभ हुआ।

  • 08 July 2022
  • नरेंद्र चंद्र विश्वास
  • ग्राम- बाछड़ा, ब्लॉक- शक्तिपुर, जिला- मुर्शिदाबाद
  • गौ आधारित कृषि

(#045)

मैंने अपने 3 कट्ठा जमीन में गोबर-गोमूत्र आधारित सब्जी का बागान लगाया है। मेरे बगीचे में बैंगन,भिंडी,कुम्हड़ा,अदरक मिर्च अदि कई तरह की सब्जियां हैं। इसके अलावा मैं पपीता,आम और निम्बू का पेड़ भी लगाया है। मुझे अब बाजार से सब्जियाँ नहीं खरीदनी पड़ती और मेरे परिवार को स्वास्थ्यवर्धक फल और सब्जियां मिलती है।